बागेश्वर: काभड़ी भ्योल पहाड़ी के ऊपर दरार पड़ने और डिले बोल्डर और पत्थर के नीचे गिरने की आशंका को देखते हुए उसके तुरंत समाधान को लेकर डीएम अनुराधा पाल ने विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा
बागेश्वर
जिले में भारी अतिवृष्टि से कपकोट सड़क मार्ग पर आरे के नजदीक काभड़ी भ्योल पहाड़ी के ऊपर दरार पड़ने और डिले बोल्डर और पत्थर के नीचे गिरने की आशंका को देखते हुए तथा उसके तुरंत समाधान को लेकर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विशेषज्ञों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
बृहस्पतिवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात में पहाड़ी से डिले पत्थर और बोल्डरों के गिरने की आशंका है, जब तक पत्थरों को हटाया या समाधान नही किया जाता है, तब तक सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे सभी आगंतुकों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है। इस दौरान राजस्व, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व खुटानी पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ स्थायी समाधान के लिए विस्तृत चर्चा की गई। उन्होने कहा कि इस मार्ग से काफी वाहनों का आवागमन रहता है, इसलिए मानव सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने बीआरओ को भी तत्काल अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खुटानी पॉवर प्रोजेक्ट के विशेषज्ञों सहित राजस्व, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को भी प्रभावित स्थल का पुनः निरीक्षण कर स्थायी समाधान खोजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को मार्ग पर सुरक्षित यातायात कराने एवं पहाड़ी पर निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सडक मार्ग के दोनो ओर चैक पोस्ट स्थापित कर पुलिस की तैनाती की है।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट मार्ग स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम व थाने के समीप शहीद पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडिटोरियम के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को विद्युत, शौचालय, पानी सहित अन्य शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा आस-पास साफ सफाई करने और उगी झाडियों को काटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शहीद पार्क के निरीक्षण के दौरान सभी कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दलीप सिंह, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती,ईओ हयात सिंह परिहार, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, कोतवाल कैलाश नेगी एवं खुटानी पॉवर प्रोजेक्ट के विशेषज्ञ अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।