जनपद बागेश्वर में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों /फोर्स को जनपद के डीएम व एसपी ने किया ब्रीफ

ख़बर शेयर करें

जनपद बागेश्वर में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों /फोर्स को जनपद के डीएम व एसपी ने किया ब्रीफ।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
जनपद बागेश्वर में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनाँक 05.12.25 को जिलाधिकारी बागेश्वर श्रीमती आकांक्षा कोंडे और पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा भगवती पैलेस में ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया ।
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने ड्यूटी प्रभारियो/ फोर्स को ब्रीफ कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये –
1.सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
2.वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त प्रभारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर के भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।
3.ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था को मुख्य रूप से नियंत्रित करने व डायवर्जन करने हेतु निर्देशित किया गया।
4.ड्यूटी के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर चर्चा करते हुए, ड्यूटी प्रभारी प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट में नियुक्त पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर लें।

  1. सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी मे नियुक्त पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा वी0आई0पी0 सुरक्षा मापदण्डों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
    6.उक्त कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों हेतु उचित सुरक्षा व्यवस्था एवं संदिग्धों पर खाश नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
    8.ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान वीवीआईपी ड्युटी में नियुक्त पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

Ad Ad