बागेश्वर:जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में कांडा में आयोजित हुआ जनता दरबार

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

📌जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में कांडा में आयोजित हुआ जनता दरबार

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज, कांडा में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 63 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमे अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जनता दरबार में विद्युत, पेयजल, सड़क, आपदा प्रबंधन, गैस-ईंधन, स्वास्थ्य, सिंचाई, वन एवं जंगली जानवरों से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से प्राप्त हुईं। विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी विशेष रूप से असंतुष्ट दिखाई दीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधूरे अथवा त्रुटिपूर्ण एस्टिमेट्स एवं काम किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में लापरवाही अथवा त्रुटि पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में अलर्ट मोड पर रहते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

जनता दरबार में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि भविष्य में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे पूर्ण दक्षता के साथ कार्य करें तथा किसी भी स्तर पर प्रकरण लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन यथार्थ एवं आवश्यकता के अनुरूप बनाए जाएं तथा सेवाओं की पहुंच अंतिम छोर तक सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान मौसम कार्यों के निष्पादन के लिए अत्यंत अनुकूल है, अतः सभी अधिकारी निष्ठा एवं परिश्रम के साथ कार्य करें, नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण करें तथा सक्रिय रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता दरबार एवं समीक्षा बैठकों में दिए गए सभी शिकायतों का अनुपालन संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपलब्ध कराया जाए।

अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य नियमों के अनुरूप किए जाएंगे तथा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करते हुए उनकी पुनरावृत्ति किसी भी स्थिति में नहीं हो।

इस दौरान एडीएम एन.एस.नबियाल, उपजिलाधिकारी ललित मोहन तिवारी तथा समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad