JOB: ISRO में 10वीं पास युवाओं के लिए मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

ख़बर शेयर करें

इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने तकनीशियन-ए, ड्राफ्ट्समैन-बी और रेडियोग्राफर-ए के पदों (ISRO Recruitment 2023) को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ISRO की आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in या isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (ISRO Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 49 पदों को भरा जाएगा.ये भर्ती अभियान संस्थान में 49 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. अभियान के तहत टेकनीशियन-ए के 43 पद, 5 रिक्तियां ड्राफ्ट्समैन-बी पद के लिए और रेडियोग्राफर के पद 1 रिक्ति तय की गई है.

शैक्षिक योग्यता-उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.उम्मीदवारों जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: कांग्रेस बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो कार्यक्रम प्रभारी कवि जोशी ने ली बैठक और इन्हें दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

आवेदन शुल्क-इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य रुपये तय किया गया है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(BIG NEWS) रहेगा ऐसा मौसम का मिजाज, जानिए पूरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *