जॉब अलर्ट 2022- युवाओं के लिए मौका BSF ने हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन एसे
उत्तराखंड के उन बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो लंबे समय से बीएसएफ की तैयारी में जुटे थे और नौकरी का इंतजार कर रहे थे बीएसएफ में भर्ती निकाली है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 323 हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) और एएसआई (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ की इस भर्ती के लिए आज 8 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 6 सितंबर 2022 तक बीएसएफ भर्ती की ऑफशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ की इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से 10+2 पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन भी ध्यान से पढ़ना लें। आगे देखिए चयन प्रक्रिया व आवेदन की प्रमुख शर्तें-
बीएसएफ भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 08 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 06 सितंबर 2022
बीएसएफ भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा:
हेड कांस्टेबल (HC- Ministerial) – 312 पद
एएसआई (ASI Stenographer) – 11 पद
कुल 323 पद।
आवेदन योग्यता –
हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं एएसआई (स्टेना) के पदों के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं परीक्षा पास होने के साथ शॉर्टहैंड/टाइपिंग स्किल टेस्ट में दक्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क – सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपए। एससी-एसटी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
वेतनमान – हेड कांस्टेबल के लिए पे लेवल-4 से 25500 – 81100/ रुपए प्रतिमाह। वहीं एएसआाई का वेतन पे लेवल-5 के अनुसार 29200 – 92300/- रुपए प्रतिमाह।
BSF HC & ASI Recruitment 2022 Notification
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक अभ्यर्थी बीएसएफ भर्ती की ऑधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर apply online लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
बीएसएफ की भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, शारीरिक मापतौल, डाकुमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल के बाद किया जाएगा।