JOB: यहां ANM के पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखिएआवेदन की अंतिम तारीख

ख़बर शेयर करें

MP: मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) के पद पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 16 जुलाई से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 16 जून 2023 से शुरू है.

एप्लीकेशन एनएचएम एमपी की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in के जरिए करना होगा. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जारी भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़ें. कुल 1200 पदों पर भर्तियां की जाएगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तारीख के बाद आने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे.आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ इंटरमीडिट की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा स्वीकृत सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता या सहायक नर्सिंग मिडवाइफ में 2 साल का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया हो. वहीं आवेदक का एमपी नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग के साथ वैध पंजीकरण भी होना चाहिए. बता दें कि इन पदों पर नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अनुबंध की अवधि 31 मार्च 2024 तक निर्धारित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.