बागेश्वर: माह 13 से 30 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर ऋण कैंप व ऋण मेलों का आयोजन किया जाएगा

बागेश्वर जनपद के निवासियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस माह 13 से 30 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर ऋण कैंप व ऋण मेलों का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक चंद्रमोहन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन आयोजनों का मुख्य लक्ष्य राज्य में संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित आवेदकों के ऋण आवेदन प्रस्तुत करने से लेकर ऋण वितरण तक की कार्यवाही को सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 13 से 17 अक्टूबर तक नुमाईशखेत में कैंप लगेगा। इसके बाद विकासखंड गरुड़ में 15 अक्टूबर को, और 16 अक्टूबर को विकासखंड कपकोट में शिविर आयोजित किया जाएगा। महीने के अंत में 28 अक्टूबर को जिला उद्योग केंद्र सभागार में एक विशेष कैंप होगा। इसके बाद 29 अक्टूबर को ग्रामीण बैंक उद्यमस्थल रीमा और 30 अक्टूबर को एसबीआई काफलीगैर में स्वरोजगार कैंप आयोजित किए जाएंगे। महाप्रबंधक चंद्रमोहन ने बताया कि सभी कैंप प्रतिदिन 11 बजे से शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि इन ऋण मेलों और कैंपों में जनपद के समस्त बैंकों के लोन से संबंधित प्रतिनिधि और समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिससे आवेदकों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की जानकारी और सहायता मिल सके।



