सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन माह सितंबर में जनपद चमोली में किया जाएगाआयोजित

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकोस्ट देहरादून के द्वारा दिवतीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन माह सितंबर में जनपद चमोली में आयोजित किया जाएगा ।इसमें जनपद उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर ,चंपावत व पिथौरागढ़ के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के मध्य वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने उनमें विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने तथा वैज्ञानिक रुचि विकसित करने के उद्देश्य से यूकोस्ट के द्वारा विगत वर्ष से सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।जनपद बागेश्वर के तीनों विकासखंड कपकोट, गरुड़ एवं बागेश्वर में विकासखंड स्तरीय आयोजन क्रमश: राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट,राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ ,व विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर में 19 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से शुरू होगा जूनियर तथा सीनियर दो वर्गों में छात्र-छात्राएं पोस्टर प्रतियोगिता, नाटक ,विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता पाठ हिंदी एवं स्थानीय भाषा एवं कविता पाठ अंग्रेजी कुल 5 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जनपद स्तर पर उक्त महोत्सव का आयोजन 26 अगस्त को प्रातः 10:00 से विक्टर मोहन जोशी स्मारक इंटर कॉलेज बागेश्वर में होगा। यह जानकारी जनपद समन्वयक दीप चंद्र जोशी प्रधानाचार्य ने दी। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सॉन ने समस्त प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वह अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को विकास खंड स्तरीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराएं।

Ad Ad