बागेश्वर: SBI तिराहे में आतंकवादी और आतंकवाद का सामूहिक पुतला दहन

Ad
ख़बर शेयर करें

आज एसबीआई तिराहे में सघर्ष वाहिनी बागेश्वर द्वारा आतंकवादी और आतंकवाद का सामूहिक पुतला दहन किया ।इस दौरान संघर्ष वाहिनी के कवि जोशी ने कहा कि देश और देशवासियो की सुरक्षा सर्वोपरि हैँ पहलगाम की आतंकी हमले ने देश कों नहीं अपितु पूरे विश्व कों झंझोर कर रख दिया है,ऐसे किसी भी आंतकवादियों और आतंकी संगठन कों जड़ से ख़त्म करने के लिए पूरे विश्व के देशो कों एक मंच में आ कर इनका सफाया करना चाहिए।
उन्होंने कहा ये चूक कही न कही सुरक्षा और खुपिया एजेंसियों की भी है क्यों देश के लगभग 2000 नागरिकों कों बिना सुरक्षा के पहलगाम में छोड़ दिया गया।
हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैँ और सरकार कों जल्द से जल्द सभी आंतकवादियों कों खोज उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

कार्यक्रम में कवि जोशी जिलाध्यक्ष संघर्ष वाहिनी, रमेश पाण्डेय (कृषक) संरक्षक, प्रकाश पाण्डेय संरक्षक, नवनीत बिष्ट जिला महामंत्री, सुनील पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष,नागेंद्र मनवाल, महेश नगरकोटि, संस्कार भारती,दिव्यांशु पिंडारी,अनमोल कुमार,हेम जोशी, जगदीश पाठक,मयंक चौबे,रमेश दानू,वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Ad