बागेश्वर:जिला न्यायालय, बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया,कई प्रकरणों का निस्तारण

मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 13.09.2025 को जिला न्यायालय, बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालयों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्री पंकज तोमर, मा0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बागेश्वर बेंच संख्या-01 में 138 एन0आई0 एक्ट, एम0ए0सी0टी0 एवं वैवाहिक वादों से सम्बन्धित कुल 04 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल रू0 12,68,500/- का समझौता किया गया।
श्री संदीप कुमार तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बागेश्वर बेंच संख्या-02 में 138 एन0आई0 एक्ट, फौजदारी के शमनीय वाद, पारिवारिक वाद तथा मोटर वाहन अधिनियम से सम्बन्धित कुल 79 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल रू0 24,12,470 /- का समझौता किया गया।
श्री पुनीत कुमार, सिविल जज (जू0डि0), बागेश्वर बेंच संख्या-03 मोटर वाहन अधिनियम एवं अन्य वादों से सम्बन्धित कुल 05 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल रू0 2,47,500/- का समझौता किया गया। इसके अलावा बैंक से सम्बन्धित कुल 30 प्री-लिटिगेशन के मामलों तथा पारिवारिक प्री-लिटिगेशन सम्बन्धी कुल 01 मामले एवं वन विभाग से सम्बन्धित कुल 08 मामलों का निस्तारण कर कुल रू0 24,09,129/- का समझौता किया गया।
सुश्री जैनब, सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, गरूड़ बेंच संख्या-04 में 138 एन0आई0 एक्ट से सम्बन्धित कुल 03 वादों का निस्तारण कर कुल रू0 1,57,000/- का समझौता किया गया। इसके अलावा बैंक से सम्बन्धित कुल 02 प्री-लिटिगेशन के मामलों का निस्तारण कर कुल रू0 33,180/- का समझौता किया गया।
अतः उक्त सूचना को न्यायहित में अपने अधीनस्थ समस्त समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का कष्ट करें।
सिविल जज (सी0डि0)/सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
बागेश्वर।




