बागेश्वर: धनराशि की स्वीकृति पर विधायक पार्वती दास ने कहा ,बोड़ी-धूराफाट पम्पिंग योजना से ग्राम बोडी, रैखोली, कभड़ा, सिमतोली, चनबोड़ी सहित 13 ग्राम पंचायतो की लगभग 8000 क्षेत्रीय जनता लाभान्वित होती है

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत बोड़ी धुराफाट पम्पिंग योजना में पूर्ण कार्यों के साथ-साथ पम्पों/मोटरों की रेट्रोफिटिंग के लिए ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों की आपूर्ति और स्थापना हेतु ₹4.73 करोड़ स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

धनराशि की स्वीकृति पर विधायक बागेश्वर ने कहा कि बोड़ी-धूराफाट पम्पिंग योजना से ग्राम बोडी, रैखोली, कभड़ा, सिमतोली, चनबोड़ी सहित 13 ग्राम पंचायतो की लगभग 8000 क्षेत्रीय जनता लाभान्वित होती है,
लंबे समय से लगातार पम्पों/मोटरों की खराबी के कारण पेयजल अवरुद्ध हो जा रहा था,
पम्पों/मोटरों के नवीनीकरण हेतु शासन से धनराशि की मांग की गई थी, जिसे सीएम धामी द्वारा पूरा किया है, धूरापाठ क्षेत्र में अब पेयजल की आपूर्ति सही ढंग हो जाएगी।।

विधायक ने कहा कि मैं समस्त धूराफाट क्षेत्र की देवतुल्य जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हूं।

Ad Ad Ad Ad