बागेश्वर:(निकाय चुनाव) नगर पालिका सीट पर बीजेपी ने किया प्रत्याशी सुरेश के समर्थन में संकल्प पत्र का विमोचन तो कांग्रेस प्रत्याशी गीता ने कत्यूर बाजार,नुमाइश खेत,दुग बाजार में किया जनसंपर्क,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कवि ने वेणीमाधव वार्ड में झोंकी ताकत किया ताबड़तोड़ जन संपर्क
आज भारतीय जनता पार्टी जनपद बागेश्वर जिला मुख्यालय में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ नगर पालिका बागेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल के समर्थन में “संकल्प_पत्र” का विमोचन किया।
निर्दलीय प्रत्याशी ने किया यहां जनसंपर्क
बागेश्वर नगर पालिका सीट में निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी ने आज वेणीमाधव वार्ड में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ताबड़तोड़ जन संपर्क किया और अपने पक्ष में वोट की अपील की उन्होंने कहा कि विकास को एक नए आयाम तक पहुंचाने और पालिका में जुड़े नए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वो कार्य करेंगे और पालिका को नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल का जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी गीता रावल ने भी अपने समर्थकों के साथ आज कत्यूर बाजार, दुग बाजार, नमाईशखेत में जनसम्पर्क किया और स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की और आस पास के घरों में पहुंच कर जनसंपर्क किया और वोट अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान नगर पालिका की जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग प्राप्त हो रहा है निश्चित ही इस बार बागेश्वर की जनता बदलाव और विकास के लिए वोट करने को तैयार है ।