उत्तराखंड: कुमाऊं में यहां खराब आटा बेचने की शिकायत पर आयुक्त ने तुरंत दिए जांच के निर्देश
हल्द्वानी निवासी सीमा खंडूजा मंगलवार को कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के कैम्प कार्यालय पहुँचीं और उन्होंने खराब आटा बेचने के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित एसबीआई के पास लालता प्रसाद–बसंत कुमार की राशन की दुकान से चक्की का पिसा हुआ बताकर आटा खरीदा था। घर पहुँचने के बाद उस आटे से रोटी बनाकर उन्होंने और उनके पति ने भोजन किया, जिसके कुछ देर बाद दोनों के पेट में तेज दर्द होने लगा। मजबूरी में कई दिनों तक उन्हें सिर्फ खिचड़ी खानी पड़ी।
सीमा खंडूजा ने बताया कि 12 नवंबर को जब उन्होंने दोबारा वही आटा छाना, तो उसमें बड़ी संख्या में घुन और कीड़े निकले। इसके बाद उन्होंने उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज किया और आज उसी आटे का सैम्पल लेकर आयुक्त के कार्यालय पहुँचीं।
आयुक्त ने मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाकर सैम्पल को उनके सुपुर्द किया…ताकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सके। शिकायत के दौरान राशन दुकान संचालक ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी चक्की खराब है…इसलिए वे आंचल का पैक्ड आटा बेच रहे हैं।आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जाएँ, साथ ही मौके पर जाकर नए सैंपल लेकर तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए…ताकि आवश्यक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।

