बागेश्वर : सावन के अंतिम दिन जिला पंचायत और सभी विकासखंडों में लहराया भगवा


प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने बागेश्वर जनपद में जिला पंचायत और जनपद के तीनों विकासखंडों में अपनी विजय पताका फहरा दी है और इसके साथ ही समूचे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष और जश्न का माहौल है। जिला पंचायत बागेश्वर में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शोभा आर्या और उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा की ही प्रत्याशी श्रीमती विशाखा खेतवाल ने जीत दर्ज की। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी शोभा आर्या ने 19 में से 12 मत लेकर जीत दर्ज की. विपक्षी कॉंग्रेस प्रत्याशी सरोज आर्या को 6 मत मिले. इसके अलावा 1 मत निरस्त हुआ. वही उपाध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी विशाखा खेतवाल ने निकटतम प्रत्याशी नवीन परिहार को 1 मत से पराजित किया. विशाखा को 10 और नवीन को 9 मत मिले.
वहीं बागेश्वर विकासखण्ड में ब्लॉक प्रमुख पद में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती दीपा देवी ने, विकासखण्ड गरुड़ में ब्लॉक प्रमुख पद में भाजपा प्रत्याशी किशन सिंह बोरा और विकासखण्ड कपकोट में ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भावना शाही ने जीत दर्ज की।
इसके अलावा उपरोक्त तीनों विकासखंडों में ज्येष्ट उप प्रमुख और कनिष्क उप प्रमुख पदों पर भी भाजपा प्रत्याशियों ने ही जीत दर्ज की है।
भाजपा ने इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 साल पहले की अपनी जीत को दोहरा दिया है। पूर्व में भी जिला पंचायत और जनपद के तीनों विकासखंडों में भाजपा ही विजय हुई थी और इस बार भी उसने ही अपनी विजय पताका फहराई है। पूर्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा प्रत्याशी की जीत हुवी है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद के अलग- हिस्सों में प्रदर्शन पर नजर डालें तो बागेश्वर विधानसभा की कुल 10 सीटों में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की और सबसे अधिक गौर करने का विषय है कि ये सभी चारों सीटें गरुड़ विकासखण्ड के अंतर्गत आती हैं। निर्विवाद रूप से गरुड़ विकासखण्ड में भाजपा का प्रदर्शन सबसे अव्वल रहा। गौरतलब है कि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्या भी इसी विकासखण्ड के अंतर्गत वज्यूला सीट से जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई हैं।
गरुड़ विकासखण्ड की कुल 6 सीटों में से 4 सीटों पर अपनी विजय पताका फहराने में भाजपा सफल रही। जिसमें दूदिला सीट से जनार्दन लोहुमी, मन्यूड़ा सीट से दीपक खुल्बे, वज्यूला सीट से श्रीमती शोभा आर्या और पिंग्लो सीट से श्रीमती शारदा देवी विजयी रही। इनमें दूदिला सीट से जनार्दन लोहुमी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है और वज्यूला सीट से निर्वाचित सदस्य और नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्या पूर्व में विकासखण्ड गरुड़ की ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं।
गरुड़ विकासखण्ड की अन्य दो सीटों में से कौसानी सीट में कॉंग्रेस प्रत्याशी बलवंत सिंह नेगी “ बबलू नेगी “ ने तो वहीं अणा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाष्कर बोरा ने जीत दर्ज की।
बागेश्वर विधानसभा कि अन्य सीटों में असों सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुन्दन राम और जिला पंचायत सीट सात से भी निर्दलीय प्रत्याशी नवीन परिहार ने जीत दर्ज की। इसमें नवीन परिहार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।
इसके अलावा जिला पंचायत की करासीबूंगा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह नेगी और जेठाई सीट से काँग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गोपा धपोला ने जीत दर्ज की। इसमें श्रीमती गोपा धपोला लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर जिला पंचायत सदन में प्रवेश कर रही हैं।
इस प्रकार बागेश्वर विधानसभा की कुल 10 सीटों में से भाजपा 4 सीटों में जीती और निर्दलीय प्रत्याशी अणा के भाष्कर बोरा और असों के कुंदन राम के भाजपा खेमे में आने के बाद ये संख्या बढ़कर 6 हो गई।
वहीं कॉंग्रेस ने बागेश्वर विधानसभा की कुल 10 जिला पंचायत सीटों में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की और जिला पंचायत की सात सीट के निर्दलीय सदस्य नवीन परिहार के समर्थन के बाद कॉंग्रेस खेमे में सदस्यों की संख्या 4 हो गई थी ।
वहीं बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा की बात करें तो यहाँ कुल 9 जिला पंचायत सीटों में से 5 सीटों में भाजपा ने जीत दर्ज की। जिसमें बाछम सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसंती देव, तोली सीट से पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया की धर्मपत्नी और पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी श्रीमती नीमा गड़िया, सिमगढ़ी सीट से श्रीमती ज्योति राठौर, चौरा सीट से श्रीमती विशाखा खेतवाल और भैरुचौबट्टा सीट से श्रीमती हेमलता देव उर्फ हेमू ने जीत दर्ज की। जिसमें जीतने के बाद भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी हेमलता ने भाजपा खेमे को अलविदा कह दिया।
इसके अलावा शामा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजया कोरंगा ने जीत दर्ज की। नान- कन्यालीकोट सीट पर कॉंग्रेस प्रत्याशी बलवंत राम, बड़ेत सीट पर कॉंग्रेस के ही सुंदर सिंह गड़िया और सिमकूना सीट पर भी कॉंग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सरोज देवी ने जीत दर्ज की।
कुल मिलाकर कॉंग्रेस ने कपकोट विधानसभा में 3 सीटों पर विजय हासिल की और भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी हेमलता के समर्थन के बाद ये संख्या 4 हो गई।
शामा सीट की निर्दलीय प्रत्याशी विजया कोरंगा जीत के बाद भाजपा खेमे में शामिल हो गई तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी हेमलता ने भाजपा खेमा छोड़ दिया और वो कॉंग्रेस खेमे में शामिल हो गई। इस प्रकार कपकोट विधानसभा में 5 सीटें भाजपा तो 4 सीटें काँग्रेस के पक्ष में रही।
अन्ततोगत्वा भाजपा ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत दर्ज की.
लेखक: हरीश नगरकोटी,स्वतंत्र पत्रकार बागेश्वर



