दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को UCDF प्रशासक के पद से हटाए जाने का आदेश जारी..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की परेशानियां बढ़ती नज़र आ रही है। एक तरफ जहां पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी नैनीताल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकेश बोरा के खिलाफ संगीन धारा में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए। वहीं ताजा जारी आदेश के मुताबिक मुकेश बोरा को UCDF प्रशासक के पद से तत्काल हटाए जाने का फरमान जारी हो गया है।
निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश संख्या सी-3081 / विधि/सह०/ प्रशा० नियुक्ति-पत्रा0/2021-22 दिनांक 05 जनवरी, 2022 के द्वारा श्री मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, लालकुआं को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था।
एतद्वारा उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) की प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन होने तक समिति के कार्यकलापों का प्रबन्ध करने के लिए निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया जाता है।

Ad Ad