बागेश्वर:जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन


दिनांक 10 अक्टूबर को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड देहरादून तथा समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में विकास खंड कपकोट, गरुड़ तथा बागेश्वर से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता की विधाएं
- विज्ञान प्रदर्शनी: इसमें सात उप-विषय थे, जिनमें जूनियर और सीनियर वर्ग में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी।
- विज्ञान ड्रामा: इसमें इंटर कॉलेज कोइराली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, और पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभागी
जनपद बागेश्वर से कुल 36 बाल वैज्ञानिक तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
आयोजन का महत्व
इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा होती है, उनका दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है, उनमें विज्ञान के प्रति समझ विकसित होती है, और उनमें प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होता है।
प्रतियोगिता का संचालन
प्रतियोगिता का संचालन संगम शाह, सहायक अध्यापक द्वारा किया गया।
उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाएं
- अतुल लोहरानी
- *सोनिया गौरव
- दीपा उपाध्याय
- कविता हारकोटिया
- बबीता असवाल
- विजेंद्र पांडे
- हेरेंद्र रावल
- प्रेम प्रकाश उपाध्याय
- गरिमा शाह
- मीनू चौन्याल
- पंकज शाह
- श्वेता जोशी
- ममता पुरोहित आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने किया ।
- विजेता प्रतिभागियों को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य तथा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बागेश्वर के सहायक प्रबंधक तारादत्त जोशी ने संयुक्तरूप से पुरस्कार प्रदान किए तथा छात्रों को राज्यस्तरीय विज्ञान महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।



