फूलदेई पर्व की रौनक,बच्चों में देखने को मिला उत्साह हर जगह गूंजते रही फुलदेई फूलदेई की गूंज

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अगर त्योहारों की बात करें तो यहां सभी त्योहारों को बड़े ही आकर्षक अंदाज में मनाया जाता है वहीं त्योहारों की बात हो और बच्चों के सबसे पसंदीदा त्योहार फूलदेई की बात हो ऐसा हो नहीं सकता इस त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिलता है सर्व प्रथम बच्चे एक दिन पूर्व ही आस पास के इलाकों में जाकर प्योली के फूल और अन्य फूलों को एकत्रित करते हैं और आज फूलदेई के दिन अपने क्षेत्र के सभी घरों में जाकर घरों की दहलीज में पहुंच देलियो में फूल डालते हैं और फूलदेई फुलदेई,” फूलदेई छम्मा

देई जैसे सुंदर वाक्यों का प्रयोग करते है जिसे एवज में गृह स्वामी इन बच्चों को कुछ चावल,गुड,और पैसे प्रदान करते है ।प्रकृति से जुड़ा बच्चों का ये त्योहार प्रकृति प्रेम और आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है।

Ad Ad