पिथौरागढ़ -(बधाई) रोहित और दृष्टांत का NDA में चयन, घर में खुशी का माहौल

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ – एशियन स्कूल पिथौरागढ़ के बच्चों, रोहित भट्ट और दृष्टांत पाण्डेय ने साहस और वीरता की प्रतीक, प्रतिष्ठित आर्मी आफिसर्स सेवा N.D.A. में चयनित होकर अपने अभिभावकों, विद्यालय, जनपद एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जुलाई माह में दोनों ही बच्चे ऑफिसर्स ट्रेनिंग के लिए एन०डी०ए० खड़गवासला, पूना में ज्वाइन करेंगे।विद्यालय संस्थाक / चेयरमैन हिमालयन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी वीरेन्द्रानंद महामंडलेश्वर श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा ने दोनों चयनित बच्चों को उनके शानदार भविष्य के लिए शुभकामनाएं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि यह दोनों ही बच्चे बचपन से ही मेधावी रहे। इस खबर से समस्त एशियन परिवार हर्षित एवं उत्साहित है।

Ad