बागेश्वर:ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने वाले वाहन चलकों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी


थाना कपकोट पुलिस ने कार के शीशों में काली फिल्म लगाने वाले चालक पर की कार्यवाही,
मौके पर ही काली फिल्म उतरवाकर दी सख्त हिदायत
शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक को गिरफ्तार कर बुलेट वाहन किया सीज
*श्री चंद्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक. महोदय बागेश्वर* द्वारा समस्त प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में *थाना कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान 01 बुलेट वाहन संख्या UK02B2622 को रोककर चैक किया तो वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया गया।*
इसी दौरान एक कार चालक द्वारा कार संख्या UK023418 के शीशों पर काली फिल्म लगायी हुई थी, जिसको मौके पर निकालकर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालक को सख्त हिदायत दी दोबारा इस तरह से शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग न करें



