बागेश्वर:पंचायत चुनावों के लिए मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न, 508 पोलिंग पार्टियों का गठन

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारियों के अंतर्गत सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आशीष भटगांई की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

जनपद के 461 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व दलों सहित कुल 508 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया, जिनमें 2540 मतदान कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारी नामित किए गए हैं। मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में महिला कार्मिकों की नियुक्ति की गई है, जिससे महिला सहभागिता को बढ़ावा मिला है।

यह रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ की गई। द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत नियुक्त कार्मिकों के ड्यूटी आदेश संबंधित विभागाध्यक्षों एवं कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से निर्गत किए जाएंगे।

पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 17 से 19 जुलाई के मध्य आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, नोडल अधिकारी (कार्मिक)/जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एकता बोरा, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रेम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad