बागेश्वर: विकासखंड स्तरीय एवं जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित

ख़बर शेयर करें

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंडः देहरादून के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय तथा जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है ।विकासखंड कपकोट का आयोजन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरौडा ,विकासखंड गरूड़ का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुरडा तथा विकासखंड बागेश्वर का आयोजन विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडल सेरा मैं दिनांक 27 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।
जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन एक अक्टूबर 2024 को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में होगा।
विज्ञान महोत्सव की प्रमुख गतिविधि विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सात उप विषयों खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ,परिवहन एवं संचार ,प्राकृतिक खेती ,आपदा प्रबंधन ,गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन, कचरा प्रबंधन तथा संसाधन प्रबंधन में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में छात्र छात्राएँ स्थिर अथवा क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत करेंगे ।कक्षा 6 से 8 तक के छात्र छात्राएँ जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 9-12 तक के छात्र छात्राएँ सीनियर वर्ग में भी प्रतिभाग करेंगे।

विज्ञान महोत्सव की दिव्तीय गतिविधि विज्ञान नाटक प्रतियोगिता के मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उप विषयों वैश्विक जल संकट ,ए आइ और समाज ,आपदा प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीकें,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ,जलवायु परिवर्तन और इसका प्रभाव विषय पर 8 छात्र- छात्राओं का समूह में जो कक्षा 6 से कक्षा 8 तक अध्ययनरत हैं ,30मिनट का एक नाटक प्रस्तुत करेंगे ।विकासखंड से चयनित प्रतिभागी जनपद स्तर पर 1अक्टूबर को प्रतिभाग करेंगे और जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे ।
यह जानकारी जनपद विज्ञान समन्वयक दीप चंद्र जोशी प्रधानाचार्य ने दी।

Ad