बागेश्वर:राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

ख़बर शेयर करें

19 फरवरी, 2025 बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज, बागेश्वर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून के तत्वावधान में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में छात्र-छात्राओं की विज्ञान क्विज प्रतियोगिता तथा बेहतर जीवन के लिये विज्ञान शिक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय पंडित बद्री दत्त पाण्डे परिसर की भौतिक विज्ञान की प्राध्यापक डा० गीता बर्थवाल ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा आमजन को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

विज्ञान से गलत धारणा व अंधविश्वासों का विनाश होता है। उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के मुख्य विषय विकसित भारत के लिये विज्ञान और नवाचार में भारतीय युवाओं को वैश्विक नेतृत्व के लिये सशक्त बनाना विषय पर लोकप्रिय व्याख्यान दिया। यूकॉस्ट के जनपद समन्वयक दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को अपना काम प्रदर्शित करने, युवा पीढी को विज्ञान अपनाने और देश के विकास में योगदान करने के लिये प्रेरित करने हेतु मंच प्रदान करता है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति समझ विकसित होती है उनका दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है तथा उनमें प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होता है।

बेहतर जीवन के लिये विज्ञान शिक्षा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में लक्षिता टंगड़िया विवेकानन्द इ0का0 बागेश्वर, भरत भट्ट जिम कार्बेट स्कूल बागेश्वर तथा हिमांशु मेहता गायत्री विद्या मंदिर बागेश्वर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर क्विज प्रतियोगिता में जिम कार्बेट स्कूल बागेश्वर, विवेकानन्द वि० मं०इ० का० मण्डलसेरा तथा सरस्वती शिशु मंदिर इ0का0 चौरासी के विद्यालयों की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर क्विज प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर इ० का० चौरासी, जिम कार्बेट स्कूल बागेश्वर तथा कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के विद्यालयों की टीम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बागेश्वर विनय कुमार आर्य द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रवि मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदीप गढ़िया, हंसा पाण्डे, करिश्मा दानू, सुनीता आर्या, मीनाक्षी टंगड़िया, हरीश चन्द्र नैनवाल, प्रदीप सिंह, कृष्णा सिंह भण्डारी, आशा परिहार, राजेश आगरी, कमलेश गढ़िया आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad