बागेश्वर: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विकास भवन परिसर से जन जागरुकता रैली निकाली

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को विकास भवन परिसर से जन जागरुकता रैली निकाली गई। विभिन्न विभागों की महिला कार्मिकों,महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूटी से शहर में रैली निकालकर लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक किया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है। जिसके परिपेक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले की बेटियों के लिए मेरा सपना मेरा लक्ष्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसके तहत बेटियों को विभागों का एक्सपोजर विजिट कराने के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में काम कर रही महिला अधिकारियों द्वारा बेटियों के सपने को साकार करने के लिए उन्हें प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है। आज भारत ही नहीं अपितु विश्व में विभिन्न क्षेत्रों का नेतृत्व हमारी बेटियां कर रही हैं। आज शिक्षा हो या नौकरी अथवा राजनीति सभी क्षेत्रों में बेटिया आगे रही है। उन्होंने कहा कि बाइक रैली के मकसद है कि आम जनमानस को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के महत्व से अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी ने जागरूकता रैली को महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास बताए हुए कहा कि विगत 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं। सामाजिक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई गई है।

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया,सीओ अजय साह,जिला विकास अधिकारी संगीत आर्या, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मंजू लता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Ad Ad Ad Ad