बागेश्वर:मानसून आपदा पर पीडीएनए टीम की जिलाधिकारी संग समीक्षा बैठक सम्पन्न,पीडीएनए टीम और जिला प्रशासन की टीम ने भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त 132 केवी पिटकुल सर्विस स्टेशन का निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

मानसून आपदा पर पीडीएनए टीम की जिलाधिकारी संग समीक्षा बैठक सम्पन्न।

क्षति मूल्यांकन और पुनर्निर्माण रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा।

पीडीएनए टीम और जिला प्रशासन की टीम ने भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त 132 केवी पिटकुल सर्विस स्टेशन का निरीक्षण किया, प्रस्ताव भेजने के निर्देश।

  जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कार्यालय सभागार में मानसून अवधि के दौरान आई आपदा से जनपद में हुए नुकसान की विस्तृत क्षतिपूर्ति मूल्यांकन के लिए पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (पीडीएनए) की पाँच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेषज्ञ टीम ने अधिकारियों के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुई क्षति का विस्तृत मूल्यांकन किया और पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण की आवश्यकताओं पर गहन चर्चा की।
  जिलाधिकारी कोंडे ने इस दौरान कहा कि पीडीएनए का मुख्य उद्देश्य बुनियादी ढांचे और आजीविका के क्षेत्र में हुए वास्तविक नुकसान का सटीक आंकलन करना है, जो राज्य तथा केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट जनपद के पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए आवश्यक धनराशि और भावी रणनीति निर्धारित करने का आधार बनेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पीडीएनए टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और कम्युनिकेशन गैप न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षति से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दस्तावेज एवं आंकड़े त्वरित रूप से उपलब्ध कराए जाएं, ताकि मूल्यांकन प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो सके और दीर्घकालिक पुनर्निर्माण की रूपरेखा तैयार कर शासन को भेजी जा सके। उन्होंने अधिकारियों को मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार करने सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को शासनादेश के अनुसार और अपने स्तर से डेड लाइन फिक्स करते हुए विस्थापन कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
   आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने पीपीटी के माध्यम से टीम को आपदा और राहत कार्यों की जानकारी दी। कृषि, उद्यान, मत्स्य, लोनिवि, सिंचाई, पीएमजीएसवाई सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आपदा से हुई क्षति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। विशेषज्ञ टीम ने किसानों को हुए नुकसान को आजीविका के अंतर्गत शामिल करते हुए पीडीएनए रिपोर्ट में आंकलन करने का सुझाव दिया।
   पीडीएनए की पाँच सदस्यीय टीम में मुख्य वैज्ञानिक, सीबीआरआई डॉ. अजय चौरेसिया, प्रधान सलाहकार यूएलएमएमसी डॉ. मोहित कुमार पुनिया, उप निदेशक हिमाचल विश्वविद्यालय डॉ. महेश शर्मा, और सहायक अभियंता यूएलएमएमसी के सार्थक चौधरी एवं अमित गैरोला उपस्थित रहे।
      बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदित्य तिवारी, उपजिलाधिकारी एलएम तिवारी, प्रियंका रानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 वहीं पीडीएनए की पाँच सदस्यीय टीम और जिला प्रशासन द्वारा  भू स्खलन से क्षतिग्रस्त पिटकुल के 132 केवी सर्विस स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी पिटकुल को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
Ad Ad Ad Ad