पहाड़ों में नहीं थम रहे सड़क हादसे अब पिथौरागढ़ जिले में यहां गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़: प्रदेश में पहाड़ हो या मैदान सड़क हादसे चिंता का विषय बने हुवे हैं । शायद ही कोई दिन हो जब सड़क दुर्घटना की खबर न आए अब बीते रोज 24 मार्च को पिथौरागढ़ थल लेकघाटी के पास एक टिप्पर वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की हुई मृत्यु, थाना पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 ने स्थानीय व्यक्तियों की मदद से मृतक को खाई से निकालकर पहुँचाया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी दिनांक-24.03.2023 को डॉयल- 112 के माध्यम से थाना थल को सूचना मिली कि पिथौरागढ़- थल रोड पर लेकघाटी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष थल, योगेश कुमार मय पुलिस टीम व रेस्क्यू उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि एक टिप्पर वाहन संख्या- UK 05CA/0398 मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई में उतरकर देखा तो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसमें वाहन चालक गोपाल राम पुत्र नैन राम निवासी- लेलू वड्डा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ को काफी गम्भीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।दुर्घटनास्थल पर एस0डी0आर0एफ0 टीम व स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे, जिनकी मदद से मृतक को गहरी खाई से निकालकर मुख्य सड़क पर लाया गया तथा पुलिस टीम द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया। उक्त वाहन पिथौरागढ़ से थल की तरफ आ रहा था तथा लेकघाटी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Ad Ad