बागेश्वर:युवा महोत्सव के अन्तर्गत विज्ञान मेला, भाषण, कहानी लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

ख़बर शेयर करें

25 अक्टूबर, 2025 बागेश्वर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग बागेश्वर के तत्वावधान में पी०एम०श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ०का० बागेश्वर में विज्ञान मेला, भाषण, कहानी लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय नशामुक्त युवा या स्वस्थ्य जीवन शैली रखा गया था। भाषण प्रतियोगिता का विषय आपातकाल और भारत में संविधान का उल्लंघन तथा लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा निर्धारित किया गया था।

विज्ञान मेले के अन्तर्गत जैव प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमता, नवीकरणी ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों ने मॉडल प्रस्तुत किये। चित्रकला प्रतियोगिता में लवली गोस्वामी, जय प्रकाश व गणेश सिंह कोरंगा ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सुमन नेगी, निष्ठा भट्ट व नेहा पाण्डे ने कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कहानी लेखन में कनिका बधरी, दक्ष पाण्डे व किशन सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेले में निलांशा बिष्ट, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बानेश्वर, हर्षित करायत, विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०३०का० बागेश्वर व विवेक कुमार रा०३०का० मैग्डीस्टेट की टीमों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वि०मो० जो० स्मा०रा०३०का० बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में विज्ञान के प्रति अधिक समझ विकसित होती है तथा उन्हें विभिन्न विधाओं में अपनी अभिव्यक्ति चित्रों के माध्यम से, भाषण के माध्यम से करने का उचित मच प्राप्त होता है। युवा कल्याण विभाग के गणेश धपोला ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि सभी प्रतिभागियों को MY BHARAT PORTAL पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। कार्यक्रम का संचालन दीप चन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर डा० राजीव जोशी, नीरज कुमार जोशी, प्रकाश चन्द्र जोशी, हरिमोहन कसरी, डा० हरीश दफौटी, डा० दीपक चन्द्र, ममता रावल, प्रिया काण्डपाल, राजेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मी अण्डोला, कविता, साहिल कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Ad Ad Ad Ad