उत्तराखंड: यहां एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा 435 किलो गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ा 435 किलो गांजा,एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

रुद्रपुर (उधमसिंहनगर)- उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और उधमसिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करी की बड़ी खेप का खुलासा किया है।पुलिस ने चार क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी दी।एसटीएफ ने पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही में 1 करोड़ से अधिक कीमत का गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से करीब 435 किलो गांजा बरामद किया है। थाना पुलभट्टा में पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद गांजा अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक एसटीएफ कुमाऊं और पुलिस को झारखंड से गांजे की तस्करी की सूचना पर थाना पुलभट्टा में उत्तरप्रदेश की सीमा पर घेराबंदी कर दी। एसटीएफ की सूचना पर सीओ बीएस धौनी भी पहुंच गए। इस दौरान कंटेनर को रोक एसटीएफ ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम वेलवा थाना फरधान लखीमपुर खीरी यूपी बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से केलाखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई कर रहा है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह झारखंड से गांजा लेकर बाजपुर जा रहा। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Ad Ad
Ad