बागेश्वर: राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों ने निकाली जन-जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें

टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा

छात्रों ने निकाली जन-जागरूकता रैली

बागेश्वर: राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत टी0बी0 एसोसिएसन ऑफ इण्डिया व जिला क्षय रोग नियंत्रण समिति के तत्वावधान में विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च के अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ0का0 बागेश्वर में विद्यालयी छात्र-छात्राओं की क्षय रोग लक्षण एवं बचाव विषय पर भाषण, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता मंडे गौरव जोशी] फाल्गुनी जोशी] सोनिया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भव्या तिवारी] गीतांजली मेर व आकांशी पाण्डे ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिव्या] तनुजा व साक्षी ने क्रमशः प्रथम] द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेजा प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि टी0बी0 एक संक्रामक रोग है जो माइकोबैक्टिरियम ट्यूबर क्लोसिस नामक जीवाणु से होता है। टी0बी0 शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। टी0बी0 अधिकतर फेफड़ों को प्रभावित करता है। टी0बी0 के जीवाणु हवा के माध्यम से टी0बी0 संक्रमित रोगी से स्वस्थ्य मनुष्य में फैलते हैं। जब फेफड़ों की टी0बी0 का रोगी छींकता या थूकता है तो टी0बी0 के जीवाणु हवा में फैल जाते हैं, जब कोई स्वस्थ्य व्यक्ति इसके सम्पर्क में आता है तो वह भी रोग से संक्रमित हो जाता है।

दो हफ्ते से ज्यादा खांसी जो साधारण ईलाज से ठीक नही हो रही हो] शाम के समय बुखार आना] भूख न लगना] शरीर का वजन घटना] बलगम में खून आना छाती में पीड़ा आदि टी0बी0 के लक्षण हैं। लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर बलगम की जांच करनी चाहिये। जांच व ईलाज की सुविधा स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। आधे-अधूरे ईलाज से बीमारी लाईलाज हो जाती है।

टी0बी0 एसोसिएसन उत्तराखण्ड की सचिव पूनम किमोठी ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर 12 से 24 मार्च तक आस (।।.। बजपवद । हंपदेज जपहउं) कार्यक्रम व्यापक रूप से संचालित किया जा रहा है तथा संस्था द्वारा टी0बी0 रोग के बारे में सजगता के दृष्टिगत पूर्व से ही नियमित पोषण आहार वितरित किया जाता है। पूर्व में गरीब रोगियों की आजीविका के दृष्टिगत उन्हें सिलाई मशीन भी दी गई ताकि वे आत्मनिर्भर भी बन सकें।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा, जन-जन का एक ही नारा टी0बी0 मुक्त हो देश हमारा, टी0बी0 को हराना है देश को बचाना है, टी0बी0 से लडेगा भारत देश जीतेगा, आओं घर घर में अलख जागायें-टी0बी0 को दूर भगायें आदि प्रेरणास्पद नारों के साथ जन-जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार टम्टा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी] दीक्षा दानू चम्पा बोरा] सुरेश राम राजेश आगरी] आलम राम पाल] सविता जोशी] संजय मसीह रवि मिश्रा] हिमांशु चौबे आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad