पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा किया गया थाना कौसानी का वार्षिक निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 06.07.2024 को श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा थाना कौसानी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम महोदय द्वारा गार्द की सलामी लेकर गार्द का निरीक्षण किया गया।

     तत्पश्चात महोदय द्वारा थाने का निरीक्षण करते हुए *थाना कार्यालय,सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय, अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों,  भोजनालय, बैरिक, परिसर, सरकारी आवास अस्लाह/कारतूसों आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही बैरिक व परिसर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये* एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से असलाह/कारतूसों की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गयी। 

बारिश के मौसम के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को ठीक व तैयारी की दशा में रखने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को अद्यावधिक करने, नियमित रूप से शस्त्रों/थाना परिसर की साफ सफाई कराये जाने, सप्ताह में एक बार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से शस्त्राभ्यास कराये जाने, मुख्यालय स्तर से प्राप्त आदेश-निर्देशों का शत- प्रतिशत पालन करने आदि सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात उपस्थित अधि0/कर्म0 का सम्मेलन लेकर उनकी विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

सभी अधिकारी/कर्मचारी को अपने बीट/हल्का क्षेत्रों में अधिक से अधिक भम्रण कर बीट क्षेत्र में सूचनाए एकत्रित कर बीट बुक में अंकित करने हेतु बताया गया साथ ही वर्तमान समय में हो रहे बढ़ते अपराधो जैसे- साइबर अपराध आदि के कारणों एवं इन अपराधों से बचाव एवं नये कानूनों के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र में जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कंडारी, थानाध्यक्ष कौसानी श्री मनवर सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।