बागेश्वर:जिले में यहां मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण — अनियमितताओं पर स्पष्टीकरण तलब, लाइसेंस निलंबन की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर,
📌 कांडा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण — अनियमितताओं पर स्पष्टीकरण तलब, लाइसेंस निलंबन की चेतावनी

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान एवं स्प्यूरियस दवाओं की रोकथाम के तहत औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी द्वारा कांडा क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स में लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय–विक्रय, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं रिकॉर्डिंग की स्थिति, तथा एक्सपायरी दवाओं के सुरक्षित निस्तारण एवं उचित रखरखाव की जांच की गई। इसके साथ ही मंह प्रभावी औषधियों के क्रय–विक्रय बिलों का सत्यापन किया गया तथा नारकोटिक औषधियों को केवल डॉक्टर के वैध पर्चे पर ही उपलब्ध कराने के निर्देश पुनः सुनिश्चित किए गए।

निरीक्षण के दौरान चार मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएँ पाई गईं, जिन पर संबंधित स्वामियों से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण एवं अनुपालन आख्या औषधि निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों का अनुपालन न होने की स्थिति में लाइसेंस निलंबन की संस्तुति किए जाने की चेतावनी भी प्रदान की गई। साथ ही औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत निर्धारित सभी शर्तों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।

औषधि निरीक्षक ने कहा कि यह कार्यवाही जनहित में आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Ad Ad Ad