बागेश्वर जनपद में वन अग्नि सुरक्षा हेतु “इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस)” के अंतर्गत गठित की गई टीमें


बागेश्वर: वनाग्नि सुरक्षा, नियंत्रण एवं बचाव कार्यों हेतु जनपद बागेश्वर में फरवरी 2025 से “इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस)” के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आईआरएस टीमों का गठन किया गया है। यह कार्य जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशानुसार किया गया है।
वनाग्नि सुरक्षा हेतु गठित प्रत्येक विकासखंड टीम में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को आईआरएस कमांडर एवं सम्बन्धित थाना अध्यक्ष को डिप्टी आईआरएस कमांडर नामित किया गया है। साथ ही, कृषि, उद्योग, युवा कल्याण, लोनिवि, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, भारत संचार निगम, विद्युत, परिवहन एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारीगणों को संबंधित वन क्षेत्राधिकारी सहित सदस्य/सदस्य सचिव के रूप में नामित करते हुए आईआरएस टीमों का गठन किया गया है।
प्रत्येक टीम को अपने-अपने क्षेत्र में वनाग्नि से संबंधित घटनाओं की तत्काल सूचना एवं समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समय-समय पर जिलाधिकारी द्वारा वनाग्नि घटनाओं की समीक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी एवं आईआरएस कमांडरों को अपने-अपने क्षेत्रों में वनाग्नि से संबंधित घटनाओं की निगरानी करते हुए नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
–


