बागेश्वर:जिलाधिकारी ने जिले में संचालित आधार केंद्रों की जानकारी ली तथा प्रस्तावित आधार केंद्रों को जल्द संचालित कराने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में संचालित आधार केंद्रों की जानकारी ली तथा प्रस्तावित आधार केंद्रों को जल्द संचालित कराने के निर्देश दिए।

गुरुवार को जिला कार्यालय में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने आधार केंद्रों का प्राथमिकता के साथ संचालित कराने के निर्देश दिए।
साथ ही शून्य से 5 साल के बच्चों के आधार कार्ड बनाने व आधार कार्ड अपडेट कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
आधार केंद्र संचालित नहीं होने या आधार बनाने व नाम सुधारने के लिए आ रही समस्याओं का भी तुरंत समाधान करने को कहा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि जिले में बंद पड़े आधार सेंटरों को संचालित करने के लिए प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए। जिससे लोगों को आधार बनवाने या सुधारने में किसी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े। उन्होंने नागरिकों के आधार अपडेशन आदि की जानकारी लेते हुए कार्यों को प्राथमिकता के तहत करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी  एनएस नबियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन,कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मंजूलता यादव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

Ad Ad