उत्तराखंड: भरभरा कर गिरी जर्जर स्कूल बिल्डिंग, 120 बच्चों की बची जान

हरिद्वार के अपर रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या-34 में एक बड़ा हादसा टल गया जब वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी स्कूल की इमारत लगातार हो रही बारिश के चलते भरभरा कर गिर गई।
स्कूल भवन के गिरने के समय कोई जनहानि नहीं हुई…क्योंकि समय रहते प्रशासन ने पहले ही करीब 120 बच्चों को एक अन्य सुरक्षित इमारत में स्थानांतरित कर दिया था। यदि यह कदम समय पर नहीं उठाया गया होता तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।स्कूल का स्टोर रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें शिक्षण सामग्री और अन्य आवश्यक सामान रखा गया था। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह हादसा स्कूल समय में हुआ होता, तो नुकसान की भयावहता और बढ़ सकती थी।
प्रशासनिक टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया। बिल्डिंग गिरने की पूरी जांच शुरू कर दी गई है…और प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर जिले के अन्य स्कूल भवनों की स्थिति का मूल्यांकन करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि बिल्डिंग की हालत लंबे समय से खराब थी…लेकिन मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। इस घटना ने शिक्षा संस्थानों की आधारभूत संरचनाओं की अनदेखी को उजागर कर दिया है।
हालांकि बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तत्परता से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है…लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की है कि जिले के सभी स्कूलों की बिल्डिंगों का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए और जिन इमारतों की हालत खराब है उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जाए।



