बीते रात्रि आए भूकंप से नेपाल में कइयों की गई जान, 150 से अधिक घायल

ख़बर शेयर करें

नेपाल में बीते रोज रात्रि 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, भूकंप के झटके उत्तराखंड उत्तरप्रदेश सहित दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप में नेपाल में अब तक आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 129 से अधिक लोगों की जान जाने की खबरे आ रही हैं। 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है। रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 34 लोग मारे गए हैं। रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है।

नेपाल के जाजरकोट जिले के पुलिस उपाधीक्षक संतोष रोक्का ने कहा, शनिवार सुबह 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, जाजरकोट और पश्चिमी रुकुम में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अकेले जाजरकोट में 44 मौतें हुई हैं। रोका ने बताया कि मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर सरिता सिंह भी शामिल हैं। जजरकोट में 55 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उनमें से पांच को सुरखेत के करनाली प्रांत अस्पताल ले जाया गया है।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ आज सुबह घटना स्थल रवाना हुए। उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस को बचाव कार्य में लगाया गया है।

प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि पश्चिमी रुकुम में मरने वालों की संख्या 36 तक पहुंच गई है। पश्चिमी रुकुम जिले के पुलिस उपाधीक्षक नमराज भट्टाराई ने इसकी जानकारी दी है। आथबिस्कोट नगर पालिका में 36 लोगों के मरने की सूचना है। सानीभेरी ग्रामीण नगर पालिका में पांच और लोगों की मौत हुई है।

Ad Ad