कुमाऊं की काशी में रंग चढ़ने के साथ ही रगों से भरी होली का आगाज,होलियारों ने बिखेरी होली की रंगत देखिए विडियो भी
बागेश्वर:उत्तराखंड में कुमाऊं की काशी के नाम से सुमार भगवान शंकर की बागनाथ नगरी बागेश्वर में भी रंग चढ़ने के साथ होली रंगभरी होली का शुभारंभ हो गया है इस अवसर पर शिवधाम में होलियारों ने भगवान श्री गणेश व शिव को रंग चढ़ाया और चीर बंधन के साथ बागनाथ मंदिर परिषद में शानदार होली का गायन कर भगवान शिव को भी होली खेलने को आमंत्रित किया
आज के दिन से ही चप्पे चप्पे में खड़ी और बैठ होली का भी शुभारंभ हो जाता है और पूरा माहोल रंगभरा होने लगता है वहीं पारंपरिक होली को लेकर सीनियर सिटीजन का भी मानना है कि पारंपरिक होली लगातार लुफ्त होती जा रही है इसे जीवित रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।