अब तक किसानों से ₹28 प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहे मडुवा की कीमत 35.78 ₹ प्रति किलो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जिले के मडुवा उत्पादको के लिए अच्छी खबर है। शासन की ओर से मडुवा खरीद के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। अब तक किसानों से ₹28 प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहे मडुवा की कीमत 35.78 ₹ प्रति किलो हो गई है।

मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि खरीफ सत्र 2022-23 मे प्रदेश के किसानो से राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मल्टीग्रेन (मंडुआ झंगोरा एवं अन्य उत्पाद) की खरीद तिथि 31जनवरी,2023 तक बढ़ा दी गयी है एवं मंडुए की नयी खरीद दर रु०3578 प्रति कुन्तल तय की गयी है तथा शासन द्वारा 93000 कुन्तल मंडुआ क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

उन्होंने समस्त समितियों से अपेक्षा की है कि 1000 कुन्तल मंडुआ प्रति समिति क्रय कर प्रदेश के किसानो को लाभान्वित करने में समर्थन करे एवं अपने क्षेत्र के किसानो को मंडुए के नए एम०एस०पी० के बारे मे जानकारी दे,ताकि अधिक से अधिक मात्रा में मडुवा क्रय किया जा सके।

Ad Ad