गरुड़:कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल की “रक्षक को राखी” की शानदार पहल,पुलिस अधिकारियों, और कर्मियों को राखी बांधकर किया सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें

कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, गरुड़ ने “रक्षक को राखी” की नई पहल की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जोशी पांडे ने पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए उन्हें राखी बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैजनाथ पुलिस थाने का दौरा किया और वहाँ उपस्थित पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।

इस कार्यक्रम में मनोज बाजेठा, मुकुल कुटोलिया, किशन कुटोलिया दीपक राणा बिपिन लोहुमी और तनुजा मेहरा भी साथ रहे।

Ad Ad
Ad Ad