उत्तराखंड: सूबे के इस एयरपोर्ट को विस्तार की मिली मंजूरी, अब उड़ान भरेंगे बड़े विमान

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़: सीमांत ज़िले पिथौरागढ़ के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब जल्द ही नैनीसैनी एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों की नियमित उड़ानें शुरू हो सकेंगी। यह संभव हो पाएगा एयरपोर्ट के उच्चीकरण के बाद जिसे लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के प्रस्ताव को राज्य सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।

फिलहाल नैनीसैनी एयरपोर्ट ‘टू-सी’ श्रेणी में आता है, जिसमें छोटे विमानों की ही उड़ानों की अनुमति थी। लेकिन अब इसे ‘थ्री-सी’ श्रेणी में अपग्रेड किया जाएगा…जिससे बड़े विमान यहां से उड़ान भर सकेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से 72 सीटर विमानों की आवाजाही संभव हो सकेगी।विमानपत्तन प्राधिकरण की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट के तकनीकी सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है और अब विस्तारीकरण का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि नैनीसैनी एयरपोर्ट का उच्चीकरण पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। इससे ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा…बल्कि सीमा क्षेत्र की सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रही है। नैनीसैनी एयरपोर्ट के चारों ओर के क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों के उपजाऊ खेत हैं…जहां बासमती व अन्य किस्मों की धान की खेती होती है। पूर्व में भी जब एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहित की गई थी तब कई आंदोलनों का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर प्रशासन को स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा। इसके साथ ही आसपास बने कई भवनों को हटाने की भी ज़रूरत पड़ेगी…जिनका सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
इस उच्चीकरण और विस्तार के बाद पिथौरागढ़ जिले को सीधे हवाई मार्ग से जोड़ना आसान होगा। मुनस्यारी, चौकोड़ी, आदि कैलाश, पाताल भुवनेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को एक सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को आर्थिक और व्यावसायिक अवसर भी मिलेंगे।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण की स्वीकृति मिलना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। विस्तारीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इससे पिथौरागढ़ को नई पहचान मिलेगी और पर्यटन को रफ्तार मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad