यातायात पुलिस बागेश्वर द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान
पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत किये गए आदेश-निर्देशों के क्रम में व पुलिस अधीक्षक बागेश्वर *श्री चन्द्रशेखर घोडके के दिशा-निर्देशन में* जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरुकता हेतु चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत *उ0नि0 यातायात श्री चन्दन सिंह भंडारी द्वारा इंटर कॉलेज हषि॔ला में स्कूली बच्चों व स्कूल स्टाफ को* यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों, साइबर अपराधों की जानकारी दी गई साथ ही पुलिस हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी देकर बताया गया कि अपनी शिकायत नि:संकोच पुलिस को बताएं पुलिस द्वारा हर सम्भव आपकी सहायता की जाएगी
थाना कांडा का जागरूकता अभियान
इसी क्रम में थाना कांडा के अपर उप निरी0 श्री हरीश लाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बाजीरोट में स्कूली बच्चों को नए कानून, नशे के सेवन व बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल अपराध, साईबर अपराधों, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई l
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।