बागेश्वर:आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारीयों की कंप्यूटर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने हेतु सात दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन

ख़बर शेयर करें

आयुर्वेद विभाग बागेश्वर के तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारीयों की कंप्यूटर के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने हेतु NIELIT हरिद्वार के द्वारा सात दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा था उक्त ट्रेनिंग के माध्यम से सभी चिकित्साधिकारियों को कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, AI, डिजिटल कार्यों एवं रिपोर्टिंग के तरीके के बारे में विस्तार से बताया गया।
ट्रेनिंग का आयोजन जनपद बागेश्वर के NIELIT केंद्र नदीगांव में आयोजित किया गया दिनांक 22 सितंबर 2025 से आयोजित सीसीसी ट्रेनिंग का आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को अंतिम सत्र आयोजित किया गया। ट्रेनिंग सत्र की के उपरांत समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ निष्ठा शर्मा कोहली ने NIELET बागेश्वर के संचालक श्री कैलाश कांडपाल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी चिकित्साधिकारियों को सीसीसी ट्रेनिंग के सफलता पूर्वक संपन्न करने की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक डिजिटल समय पर सभी को कंप्यूटर से संबंधित समस्त कार्यों की जानकारी होना आवश्यक है,ट्रेनिंग से विभागीय कार्यों को संपादन करने में भी बहुत लाभ होगा। कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर डॉ निष्ठा शर्मा कोहली NIELIT बागेश्वर केंद्र के संचालक श्री कैलाश कांडपाल एवं समस्त प्रशिक्षु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad