बागेश्वर:कोतवाली नगर क्षेत्र में सत्यापन चैकिंग अभियान के तहत 14 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 01 मकान मालिक का किया 10 हज़ार का चालान

Ad
ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके द्वारा जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने एवं कानून और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ बनाए जाने हेतु निरंतर चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाए जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

    *इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर अजय साह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा काण्डा रोड भागीरथी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया*

✅अभियान के दौरान किरायेदारों, श्रमिकों का सत्यापन न कराने पर कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 52 (3) /83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कि गयी।
✅ साथ ही, 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 01 मकान मालिक द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराए जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हज़ार रुपए का जुर्माना कर संबंधित रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई है।

पुलिस का उक्त चैकिंग/सत्यापन अभियान निरंतर जारी है ।

अपील
जनपद बागेश्वर पुलिस आमजन से अपील करती है कि सुरक्षा के दृष्टिगत अपने किरायेदारों, कर्मचारियों, घरेलू नौकरों आदि का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराएं। सत्यापन न कराए जाने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
Ad Ad