उत्तराखंड: अधिक वर्षा के चलते ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में पानी भरने से फंसे 114 मजदूर,चलाया गया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की शिवपुरी रेलवे टनल के अधिक वर्षा के चलते अंदर वर्षा जल भरने से 114 मजदूर फंस गए। इस दौरान सभी मजदूर टनल में काम कर रहे थे। मजदूरों के फंसने की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद मजदूरों का रेस्क्यू किया गया। जानकारी के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन की टनल का काम कर रही एल एडं टी कंपनी शिवपुरी के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह द्वारा चौकी प्रभारी शिवपुरी को फोन से सूचना दी गई कि उनकी कंपनी के एडिट- 2 की टनल में मजदूर और इंजीनियर (कुल 114) करीब 300 मीटर अंदर फंस गए हैं। टनल में करीब 4 फीट पानी भर गया है।सूचना पाकर चौकी प्रभारी शिवपुरी तत्काल मौके पर पोकलैंड मशीन व आपदा उपकरणों के साथ पहुंचे। इसके बाद पोकलैंड मशीन से टनल से बाहर मलबा निकाला गया और फिर रस्सी के सहारे 114 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया ।

Ad