उत्तराखंड: यहां साढ़े पांच लाख नगद के साथ 5 जुवारी पकड़े गए

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में दीपावली पर्व के दृष्टिगत नशा तस्करी एवं जुआ खेलने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कोटाबाग चौकी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में दबिश दी गई, जहां से 5 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
घटना स्थल से ₹5,66,000/- की नगदी बरामद की गई, जबकि 3 जुआरी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad