उत्तराखंड: यहां होता है संतान प्राप्ति के लिए अनोखा अनुष्ठान, इस बार होगा 14 नवंबर को
जनपद पौड़ी के श्रीनगर में हर साल बैकुंठ चतुर्दशी मेले में खड़ दिए का अनुष्ठान किया जाता है। मान्यता है कि निसंतान दंपति पूरे रात हाथ में दिया लेकर भगवान से संतान प्राप्ति की कामना करते हैं और इस अनुष्ठान के बाद निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति भी होती है। यहाँ पर अनुष्ठान को लेकर दंपतियों में काफी उत्साह भी दिखता है। और इस बार इस अनुष्ठान में विदेशी दंपति भी शामिल होने आ रहे हैं जिन्होंने अपना पंजीकरण भी करवा लिया है। आगामी 14 नवंबर से होने वाले इस बैकुंठ चतुर्दशी में को लेकर डीएम पौड़ी ने भी सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए है। वहीं सिद्वपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने बताया कि सिद्वपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर में हर साल दंपति अपनी मनोकामना पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी रात भगवान शिव की आराधना करते है यहाँ पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है जिससे सभी दंपतियों की जो समस्या है ।उसका निवारण हो सके। बताया कि इस अनुष्ठान के लिए अब तक 165 लोगों ने मंदिर में पूजा-अनुष्ठान के लिए पंजीकरण करवा लिया है। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों समेत पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उडीसा, मध्य प्रदेश व कई अन्य राज्यों से दंपति शामिल है। इसके अलावा जर्मनी व अमेरिका से भी एक-एक दंपति अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे। यह सभी दंपति संतान प्राप्ति के लिए खड़ दिए अनुष्ठान में रहेंगे। बताया कि निसंतान दंपति 14 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं।