उत्तराखंड:(बिग ब्रेकिंग न्यूज)बागेश्वर 1:58 में डोल उठी धरती ,भूकंप के जोरदार झटकों के बाद निकले लोग घरों से बाहर

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर आज अभी रात्रि 1 बजकर 58 मिनट में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए धरा के इस कंपन के बाद लोग अपने घरों से तुरंत बाहर निकल गए ये भूकंप के झटके बहुत तेज थे अनुमानित 6 से 8 सेकेंड के ये झटके थे।

करीब बुधवार रात्रि 1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए मुंस्यारी में 1.59 पर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए पिथौरागढ़ ,बागेश्वर समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों के आपदा कंट्रोल रूम भी पूरी तरह एक्टिव होकर जानकारियां जुटाने की करवाही में जुट गए

आपदा कंट्रोल रूम अपडेट

रात्रि लगभग 1:59 बजे भूकम्प के झटके महसूस किए गए है। आपदा कंट्रोल रूम द्बारा सभी तहसील कंट्रोल रूम में संपर्क किया गया है। वर्तमान में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नही है।