उत्तराखंड: (big news) सूबे के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का बागेश्वर में हुआ आकश्मिक निधन,लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन दास को आज अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है. बागेश्वर सीएमओ डीपी जोशी ने चंदन राम दास की मौत की पुष्टि की। कैबिनेट मंत्री चंदन दास को 12: 50 मिनट में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे हैं कुछ दिनों पहले ही उनका दिल्ली में इलाज चला था लेकिन उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. हालांकि, इन दिनों कैबिनेट मंत्री चंद्र रामदास बागेश्वर दौरे पर थे जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 2.44 ग्राम स्मैक के साथ SOG/ ANTF टीम द्वारा एक विधि विरुद्ध किशोर को संरक्षण में लिया

इसकी सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून सचिवालय से रवाना हो गए हैं। हालांकि, शाम 4 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कुमाऊं की हसीन वादियों में पहुंचे फिल्म स्टार अक्षय कुमार, किए जागेश्वर धाम के दर्शन

वहीं चंदन राम दास जी के आवास में उनके अंतिम दर्शनों के लिए लोगों पहुंच रहे हैं

चंदन राम दास की राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ.
चंदन राम दास 1997 में नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने.
इससे पहले वे एमबी डिग्री कालेज हल्द्वानी में बीए प्रथम वर्ष में निर्विरोध संयुक्त सचिव बने
1980 से चंदन राम दास ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की.
2006 में भगत सिंह कोश्यारी के कहने पर भाजपा में शामिल हुए.
जिसके बाद 2007, 2012, 2017 और 2022 में लगातार विधायक चुने जाते रहे
2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें धामी सरकार में मंत्री बनाया गया.
धामी सरकार में चंदन रामदास को परिवहन विभाग की जिम्मा मिला

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में आए ये मामले, लौटानी पड़ी प्रॉपर्टी डीलर को रकम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *