उत्तराखंड -(Big News) पहाड़ की इन बेटियों को दें आप भी बधाई, UPSC पास कर बढ़ाया प्रदेश का मान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं अब यूपीएससी में राज्य की 4 बेटियों ने शानदार रैंक हासिल कर upsc की परीक्षा पास की है। देवभूमि की इन बेटियों के घरों में आज खुशी का माहौल है माता-पिता गर्व की अनुभूति कर रहे हैं और नाते रिश्तेदार दोस्त और जानने वाले बधाइयां दे रहे हैं क्योंकि इन बेटियों ने कठिन परिश्रम लगन और मेहनत के बल पर देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर मुकाम हासिल किया है।ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की निवासी सुश्री गरिमानरूला ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं जनपद बागेश्वर जिले की गरुड़ क्षेत्र ग्राम पंचायत दर्शानी खडेरिया गांव निवासी सुश्री कल्पनापांडे ने 102वीं रैंक प्राप्त की, चमोली जिले के बांगड़ी गाँव की मुद्रागैरोला ने 165वीं रैंक एवं जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम स्वीली भरदार की बहन कंचनडिमरी ने 654वीं रैंक प्राप्त कर सम्पूर्ण प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है।प्रदेश की इन चारों बेटियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Ad Ad