उत्तराखंड :(Big News) 11 जिलों में फिर भारी बारिश का ALERT, सभी DM के लिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड राज्य में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में।उपरोक्त विषयक अवगत करवाना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12.09.2024 को प्रातः 10:30 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार एवं दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जंगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिस कारण से मैदानी जनपदों में जल भराव की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है।

Ad Ad