उत्तराखंड: (बिग न्यूज)– यहां हुई कारोबारी से 8 लाख की बड़ी लूट, कलेक्शन कर लौट रहा था अपने घर
रुड़की: प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा है। अब खबर मंगलौर से है। यहां स्कूटी सवार एक कारोबारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने डंडा मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बैग में करीब आठ लाख रुपये बताए जा रहे हैं। लूट के बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार कोतवाली रुड़की में सोलानीपुरम निवासी राहुल गर्ग थोक कारोबारी है। गुरुवार को वह मंगलौर के दुकानदारों से पेमेंट लेने गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह कलेक्शन करके स्कूटी से वापस रुड़की आ रहा था, तभी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित अब्दुल कलाम चौक पर उसने स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी धीमी की। इस दौरान वहां पहले से ही खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी धीमी होते ही कारोबारी पर डंडे से वार किया। अचानक हुए हमले से कारोबारी स्कूटी सहित नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उससे नोटों से भरा बैग लूट लिया।घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से रुड़की बाइपास हाइवे से फरार हो गए। घटना की सूचना कारोबारी ने 112 पर फोन किया। जिसके चलते तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ पंकज गैरोला व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने पीड़ित से पूरी जानकारी ली। इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई।पीड़ित कारोबारी बैग में आठ लाख रुपये से अधिक बताए जा रहे हैं।