उत्तराखंड:(Big News)- कुमाऊं में गजब यहां पार्सल की गाड़ी में मिला शराब का भंडार, तस्करी के इस तरीके से पुलिस भी हैरान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।अभी तक पुलिस ही शराब तस्करों और इसमें सलाखों के पीछे भेज चुकी है।आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के खेड़ा चौराहे के पास चैकिंग कर रहे थे तभी एक डाक पार्सल के वाहन को रोककर पूछताछ की गई तो चालक द्वारा वाहन से पार्सल से सम्बन्धित सामान होने की बात कही गई पार्सल सम्बन्धित कागजात मांगे जाने पर चालक नहीं दिखा सका। ऐसे में शक होने पर वाहन को चैक कर वाहन के डाले को खोल कर देखा तो वाहन के अन्दर गत्ते की 62 पेटियों में 1202 बोलल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी बरहना बैरी जिला झज्जर हरियाणा बताया। उसने बताया कि वह होली त्योहार के दृष्टिगत पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्द्वानी में डिलीवरी देने आया था जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्द्वानी में पहुंचकर बताने को कहा गया। तब तक पुलिस ने खेड़ा चौराहे के पास पकड़ लिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big news) सूबे के CM धामी ने चैत्र नवरात्रि पर्व में 824 बहनों को दिए यह नियुक्ति पत्र
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments